On the occasion of Paush Purnima today, a large number of devotees have gathered for bathing in rivers in different places across the country including Prayagraj. After this, the month of Magha is starting from Saturday. Along with Paush Purnima, the first lunar eclipse of this year is going to happen today. This is a lunar eclipse. The lunar eclipse will start at 10.36 pm and it will be late till 2.44 pm
पौष पूर्णिमा के मौके पर आज प्रयागराज सहित देश भर के अलग-अलग जगहों पर नदियों में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। इसक के बाद शनिवार से माघ माह की शुरुआत हो रही है। पौष पूर्णिमा के साथ-साथ आज इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण है। चंद्र ग्रहण रात में 10.36 बजे से शुरू होगा और ये देर रात 2.44 बजे तक रहेगा
#LunarEclipse #PaushPurnima #MaghMela2020